✍ 27 अक्टूबर को श्री राम वाटिका चिलबिला में मनाई जाएगी जायसवाल समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन महराज की जयंती ।
✍ जयंती के उपलक्ष्य में जायसवाल समाज प्रतापगढ करेगा रक्त महा दान ।
✍ 08 अक्टूबर को बेल्हा देवी के प्रांगड़ में जायसवाल समाज प्रतापगढ़ की महत्वपूर्ण मीटिंग हुई सम्पन्न ।
✍ सबसे पहले यह निर्धारित किया गया कि जायसवाल समाज प्रतापगढ़ के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन महराज की जयंती 27 अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से श्री राम वाटिका (चिलबिला) में मनाई जायेगी।।
ततपश्चात जायसवाल समाज प्रतापगढ़ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य करेंगे रक्त महादान ।