• जायसवाल समाज,प्रतापगढ़
  • Home
  • Tehsil Level Committee
जायसवाल समाज प्रतापगढ़ के अंतर्गत तहसील स्तरीय समितियों का विवरण :-
जायसवाल समाज रानीगंज इकाई ,प्रतापगढ का हुआ गठन।

जायसवाल समाज प्रतापगढ की जिला कमेटी ने रानीगंज तहसील में जाकर सर्वसहमति से श्री आशाराम जायसवाल जी को जायसवाल समाज रानीगंज तहसील इकाई का बनाया गया अध्यक्ष।

जायसवाल समाज प्रतापगढ की जिला कमेटी रविवार 17 मार्च 2019 को शाम को तहसील रानीगंज में स्वाजातीय बन्धुओ की एक बैठक जिला अध्यक्ष श्री श्याम जी जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जायसवाल समाज को एकत्रित एवम मजबूत करने के लिए जायसवाल समाज रानीगंज तहसील इकाई,प्रतापगढ का गठन किया गया। जिसमे तहसील संरक्षक श्री सुरेश जायसवाल जी, श्री शालिग्राम जायसवाल जी, श्री बसन्त लाल जायसवाल जी , श्री रामबहादुर जायसवाल जी अध्यक्ष श्री आशाराम जायसवाल जी , उपाध्यक्ष श्री चन्दन जायसवाल जी, मंत्री श्री सूर्य प्रकाश जायसवाल जी ,उपमंत्री श्री दिनेश जायसवाल जी, कोषाध्यक्ष श्री राम जी जायसवाल, आय व्यय निरीक्षक श्री प्रदीप जायसवाल जी, मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र जी को मनोनीत किया गया। जिला महामंत्री श्री विजय जायसवाल जी ने नवगठित टीम को शुभकामना देते हुए कर्तव्यो को निर्वहन करने हेतु कार्य प्रणाली समझाई। जिला अध्यक्ष श्री श्याम जी जायसवाल ने नवगठित टीम को तहसील के हर बाजार से एवम हर स्वाजातीय बन्धु को जोड़ने की अपील की और संगठन को मजबूत करने के लिए कहा।जायसवाल समाज प्रतापगढ की जिला इकाई से जिला अध्यक्ष श्री श्याम जी जायसवाल , जिला महामंत्री श्री विजय जायसवाल जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री दीपचंद्र जायसवाल जी, जिला मीडिया प्रभारी श्री आदर्श जायसवाल जी, जिला सक्रिय सदस्य श्री मुकेश जायसवाल जी एवं अन्य पूरी तहसील इकाई के कई स्वाजातीय बन्धु मौजूद रहे।
जायसवाल समाज लालगंज इकाई ,प्रतापगढ का हुआ गठन।

जायसवाल समाज प्रतापगढ की जिला कमेटी ने लालगंज तहसील में जाकर सर्वसहमति से श्री रामलखन जायसवाल जी को जायसवाल समाज लालगंज तहसील इकाई का बनाया गया अध्यक्ष।

जायसवाल समाज प्रतापगढ की जिला कमेटी रविवार 24 मार्च 2019 को शाम को तहसील लालगंज में स्वाजातीय बन्धुओ की एक बैठक जिला अध्यक्ष श्री श्याम जी जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जायसवाल समाज को एकत्रित एवम मजबूत करने के लिए जायसवाल समाज लालगंज तहसील इकाई,प्रतापगढ का गठन किया गया। जिसमे तहसील संरक्षक श्री राम आसरे जायसवाल जी, श्री राम अजोर जायसवाल जी, श्री हीरालाल लाल जायसवाल जी , श्री कमलाप्रसाद जायसवाल जी , श्री बद्री प्रसाद जायसवाल जी अध्यक्ष श्री राम लखन जायसवाल जी , उपाध्यक्ष श्री राम प्रकाश जायसवाल जी, महामंत्री श्री राम जी जायसवाल जी ,संगठनमंत्री श्री मिथिलेश (पप्पू) जायसवाल जी, कोषाध्यक्ष श्री राहुल जायसवाल जी , मंत्री श्री रमेश जायसवाल जी, श्री पप्पू जायसवाल जी, श्री सीताराम जायसवाल ,प्रमुख सलाहकार श्री विजय नाथ जायसवाल जी, श्री हरिमोहन जायसवाल जी, श्री गुरु प्रताप जायसवाल जी ,आय व्यय निरीक्षक श्री राधे श्याम जायसवाल जी, मीडिया प्रभारी श्री अरविंद जायसवाल जी, सूचना मंत्री श्री सदाशिव जायसवाल जी ,श्री संतलाल जायसवाल जी श्री मोतीलाल जायसवाल जी को मनोनीत किया गया। जिला महामंत्री श्री विजय जायसवाल जी ने नवगठित टीम को शुभकामना देते हुए कर्तव्यो को निर्वहन करने हेतु कार्य प्रणाली समझाई। जिला अध्यक्ष श्री श्याम जी जायसवाल ने नवगठित टीम को तहसील के हर बाजार से एवम हर स्वाजातीय बन्धु को जोड़ने की अपील की और संगठन को मजबूत करने के लिए कहा।जायसवाल समाज प्रतापगढ की जिला इकाई से जिला अध्यक्ष श्री श्याम जी जायसवाल , जिला महामंत्री श्री विजय जायसवाल जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री दीपचंद्र जायसवाल जी, जिला मीडिया प्रभारी श्री आदर्श जायसवाल जी, जिला सक्रिय सदस्य श्री मुकेश जायसवाल जी एवम श्री जुग्गी लाल जायसवाल जी, श्री सुरेश जायसवाल जी संरक्षक श्री राम शंकर जायसवाल जी एवं अन्य पूरी तहसील इकाई के कई स्वाजातीय बन्धु मौजूद रहे।
जायसवाल समाज पट्टी इकाई ,प्रतापगढ का हुआ गठन।

जायसवाल समाज प्रतापगढ की जिला कमेटी ने लालगंज तहसील में जाकर सर्वसहमति से श्री जुग्गी लाल जायसवाल जी को जायसवाल समाज पट्टी तहसील इकाई का बनाया गया अध्यक्ष।